स्वर्गदूत का अस्तित्व | स्वर्गदूत का स्वभाव | स्वर्गदूत की संख्या | स्वर्गदूत का निवास स्थान | Bible Adhayan

 

स्वर्गदूत


  इस विषय पर आज बहुत कम ध्यान दिया जाता है, क्योंकि मनुष्य इसको लगभग महत्वहीन समझते हैं, स्वर्गदूतों को केवल सोते समय को कहानियों में थोड़ा बहुत महत्व दिया जाता है।

   फिर भी हमें स्वर्गदूतों की सेवकाई को कम नहीं जानना चाहिए, विशेष रूप से वह स्वर्गदूत जो हमारी रक्षा करते हैं। हम वास्तव में यह नहीं जानते कि हम उनके कितने आभारी हैं।

1. स्वर्गदूतों का अस्तित्व

  शब्द" स्वर्गदूत" सबसे पहले उत्पत्ति 16:7 में पाया जाता है, जहाँ कि प्रभु के स्वर्गदूत ने हाजिरा को दर्शन दिया था, जब सारा ने उसके साथ बुरा वेवाहर किया था। 

  परमेश्वर ने स्वर्गदूतों को तो बनाया पर कब बनाया यह समय बाईबल मे नहीं दिया गया है। कुलुस्सियों 1:16, " क्योंकि उसी में सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई स्वर्ग की हो अथवा पृथ्वी की देखी हो या अनदेखी।"

  मत्ती 4:11, महान परीक्षा के समय स्वर्गदूत यीशु की सेवा करने के लिए आए।

  मत्ती 18:10 में यीशु ने रक्षा करनेवाले स्वर्गदूतों के विषय में कहा, “देखो तुम इन छोटों में से किसी को तूच्छ न जानना; क्योंकि मैं तुमसे कहता हूँ कि स्वर्ग में उनके दूत मेरे स्वर्गीय पिता का मुँह सदा देखते हैं।"

  इन सारे वचनों को पढ कर इतना तो निश्चय हो गया है की स्वर्गदूतो का अस्तित्व है, स्वर्गदूत वास्तव में है। 


2. स्वर्गदूतों का स्वभाव

  • स्वर्गदूत आत्मिक है। 

  इब्रानियों 1:14, "क्या वे सब सेवा टहल करने वाली आत्माएं नहीं; जो उद्धार पाने वालों के लिए सेवा करने को भेजी जाती हैं?"

  भजन संहिता 104:4, “जो पवनों को अपने दूत और धधकती आग को अपने टहलुए बनाता है। "

  आत्मा होने के कारन स्वर्गदूत मनुष्य के समान नही है; स्वर्गदूत बन्द दरवाजों (बन्दीगृहों) में घुस सकते हैं -प्रेरितों 12:7; और बन्दीगृह के द्वार खोल सकते हैं - प्रेरितों 5:19; और अग्नि की लौ कें ऊपर चढ़ सकते हैं - न्यायियों 13:19, 20।

  •  स्वर्गदूत बहुत तेजी के साथ दूर क्षेत्रों की यात्रा कर सकते हैं (स्वर्ग से पृथ्वी तक, जो अनेक प्रकाश वर्ष दूर हैं) , जेसा की दानिय्येल 10:12,13 मे लिखा है।
  • स्वर्गदूत मनुष्यों से अधिक बुद्धिमान हैं।

 2 शमूएल 14:20, "मेरा प्रभु परमेश्वर के एक दूत के तुल्य बुद्धिमान है, यहाँ तक कि धरती पर जो कुछ होता है, उन सबको वह जानता है।"

  • स्वर्गदूत शक्तिशाली होते हैं। 

  भजन संहिता 103:20. "हे यहोवा (परमेश्वर) के दूतो तुम जो बड़े वीर हो।"

 क) एक स्वर्गदूत ने एक ही रात्रि में 185,000 अश्शूरी सैनिकों को मार डाला। - 2 राजा 19:35

 ख) 2 शमूएल 24:15, 16 में एक स्वर्गदूत ने दाऊद के पाप के बाद ही 70,000 इस्राएलियों को मार डाला।

 ग) एक स्वर्गदूत ने रोमी शक्ति को चकनाचूर कर दिया, मुहर को तोड़ दिया और कब्र के मुँह पर धरा पत्थर लुढ़का दिया; मत्ती 28:2

 घ) एक दिन एक स्वर्गदूत शैतान को बांध कर एक हजार वर्ष के लिए बन्दी बना लेगा - प्रकाशितवाक्य 20:2 ।

  • उनमें विवाह शादी नहीं होती मत्ती 22:30; लूका 


3. स्वर्गदूतों की संख्या

  ऐसा प्रतीत होता है कि स्वर्गदूत अनगिनत है, प्रकाशितवाक्य 5:11. "जब मैंने देखा तो उस सिंहासन और उन प्राणियों और उन प्राचीन के चारों ओर बहुत से स्वर्गदूतों का शब्द सुना जिनकी गिनतो लाखों और करोड़ों की थी।" इब्रानियों 12:22, 23 "और जीवते परमेश्वर के नगर स्वर्गीय यरूशलेम के पास और लाखों स्वर्गदूतों की सभा"

  मत्ती 26:53, यीशु ने स्वर्गदूतों की बारह पलटनों के विषय में कहा। 

4. स्वर्गदूतों का निवास स्थान

  स्वर्गदूतों का वर्तमान निवास स्थान स्वर्ग में है, "क्योंकि जी उठने पर ब्याह शादी न होगी; परन्तु वे स्वर्ग में परमेश्वर के दूतों की नाई होंगे।" मत्ती 22:30

टिप्पणियाँ